राजकोट-गोंडल नेशनल हाईवे पर शनिवार तड़के सड़क हादसे में तीन महिलाओं की कार में जलकर मौत हो गई। कपास से भरे ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार महिलाएं गोंडल से राजकोट की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान गोंडल तहसील के बिलियाणा पाटिया गांव के पास कार और ट्रक की टक्कर से हो गई। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक कार और ट्रक जलकर खाक हो चुके थे।

मृतक महिलाओं के नाम
– रेखाबा भीखूबा जाडेजा (62)
– रसीकबा किशोर सिंह रायजादा (80)
– मुकंदबा महेश सिंह रायजादा (45)

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें