मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के जरिए परीक्षा की आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
जारी आंसर की में किसी भी आंसर में गलती पाई जाने पर कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। MPPEB की तरफ से जेल पहरी परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2020 तक किया गया था।
2 बार स्थगन के बाद हुई परीक्षा
मध्य प्रदेश जेल डिपार्टमेंट में परीक्षा के जरिए जेल प्रहरी के 282 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 27 जुलाई से 24 अगस्त तक जारी रही थी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 3 से 10 नवंबर तक किए जाने की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में स्थगित करते हुए 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक निर्धारित किया गया था। हालांकि, इन तारीखों पर भी परीक्षा आयोजन नहीं किया जा सका, जिसे बाद 11 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
ऐसे चेक करें ‘आंसर की’
- सबसे पहले MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर लॉगइन करें।
- अब होमपेज पर ऑनलाइन क्वेश्चन ऑब्जेक्शन – जेल डिपार्टमेंट – प्रहरी रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- नया टैब खुलने पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके एग्जाम डेट और शिफ्ट सिलेक्ट कर सबमिट करें।
- इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today