नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (NBE) ने फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। NBE की तरफ से जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार, 4 जनवरी 2021 से शुरू हो गया है। जो भी कैंडिडेट्स इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एफपीआईएस स्कीम के तहत फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट nbe.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2021 तय की गई है।
क्या है फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट?
फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर परीक्षा होने के साथ ही एक क्वालिफाईंग-कम-रैंकिंग परीक्षा है। इसके आधार पर नेशनल बोर्ड (NBE) के कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। FET, 2021 के जरिए साल 2021 में शुरू होने वाले फेलोशिप प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री / प्रोविजिनल पास सर्टिफिकेट (एमडी /एमएस / डीएम / एमसीएच / डीएनबी) या समकक्ष योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई शुरू होने की तारीख | 4 जनवरी 2021 |
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख | 3 फरवरी 2021 |
फेलोशिप प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख | 14 मार्च 2021 |
एनबीई एएफईटी 2021 का रिजल्ट जारी करने की तारीख | 31 मार्च 2021 |
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today