- Hindi News
- National
- Pamela Goswami Cocaine Update | Five Lakh Cocaine Found In State Secretary Of West Bengal Bjp’s Yuva Morcha
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोलकाता4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पामेला गोस्वामी के साथ प्रबीर कुमार दे और एक सुरक्षाकर्मी भी कार में मौजूद था।
पश्चिम बंगाल भाजपा यूथ विंग की लीडर पामेला गोस्वामी और उनके साथ प्रबीर कुमार दे को पुलिस ने कोकिन के साथ गिरफ्तार किया है। पामेला की बैग से 100 ग्राम कोकिन मिली है। इसका बाजार मुल्य करीब पांच लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान दोनों के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी कार में मौजूद था।

पामेला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेताओं के साथ फोटो पोस्ट किए हुए हैं।
बंगाल भाजपा यूथ विंग की सेक्रेट्री हैं पामेला
पामेला गोस्वामी भाजपा यूथ विंग की सेक्रेट्री हैं। साथ ही हुगली जिला भाजपा की सचिव हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेताओं की तस्वीर डाल रखी है।

पुलिस को काफी समय से संदेह था कि वह नशे के कारोबार से जुड़ी हुई हैं।
नशे के कारोबार से पामेला का कनेक्शन: पुलिस
पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी और प्रबीर कुमार दे के बीच लंबे समय से दोस्ती है। पुलिस को काफी समय से संदेह था कि वह नशे के कारोबार से जुड़ी हुई हैं। पुलिस उन पर नजर रख रही थी।

वह इस बार हुगली जिले के किसी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ने की तैयारी में हैं।
न्यू अलीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीं और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय पामेला गोस्वामी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे। पुलिस शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।

अमित शाह के परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान पामेला भी मौजूद थी।