अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंने रविवार रात टीम के लिए स्पेनिश लीग ला लीगा में 500वां मैच खेला। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले नॉन-स्पेनिश प्लेयर बन गए हैं। ला लिगा में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व गोलकीपर एंदोनी जुबिजारेता के नाम है। उन्होंने एटलेटिको, बार्सिलोना और वेलेंसिया के लिए कुल 662 मैच खेले थे।
उन्होंने 500वां मैच स्पेनिश क्लब हेस्का के खिलाफ खेला। इसमें बार्सिलोना ने 1-0 से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 28 अंक के साथ 5वें नंबर पर काबिज है। एकमात्र गोल फ्रेंकी डि जोंग ने 27वें मिनट में दागा।
बार्सिलोना के लिए मेसी ने 750वां मैच खेला
मेसी का बार्सिलोना के लिए यह ओवरऑल 750वां मैच रहा। उन्होंने अब तक टीम के लिए 644 गोल किए हैं। इस दौरान मेसी ने 280 गोल असिस्ट भी किए। मौजूदा सीजन में मेसी ने बार्सिलोना के लिए 19वां मैच खेला, जिसमें अब तक 10 गोल दागे और 4 असिस्ट किए हैं।
मेसी क्लब के लिए 750 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर
वर्ल्ड फुटबॉल में मेसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा 750 मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर हैं। इस मामले में पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर जावी 767 मैच के साथ टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने यह मैच बार्सिलोना के लिए ही खेले थे। फिलहाल, वे स्पेनिश टीम के मैनेजर हैं।
बार्सिलोना के साथ मेसी का कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म होगा
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो इसी साल जून में खत्म होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Dream 11, latest Sports News, IPL news, Latest News Cricket