ब्रिटेन में दहशत मचाने वाला कोरोना का नया खतरनाक स्ट्रेन अब गुजरात भी आ पहुंचा है। हाल ही में ब्रिटेन से आए 4 व्यक्तियों में यह स्ट्रेन पाया गया है। इसके चलते चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एसओपी के अनुसार इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
इम मामले में डॉ. जयंती रवि ने बताया कि 23 दिसंबर को यूके से अहमदाबाद आए इन लोगों की एयरपोर्ट पर ही स्कैनिंग की गई थी। इनमें से 15 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई और नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए थे, जिनमें से फिलहाल 4 व्यक्तियों के सैंपल में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। वहीं, 5 की रिपोर्ट सामान्य है और अब 6 व्यक्तियों के सैंपल आने बाकी हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोर कमेटी में इसे लेकर बैठक का दौर जारी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें