प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे कोच्चि-मेंगलुरु नेचुरल गैस पाइपलाइन की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। सरकार का कहना है कि यह पाइपलाइन वन नेशन वन गैस ग्रिड बनाने में माइलस्टोन साबित होगी। मोदी का कहना है कि इस योजना से कई लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक असर होगा। आज के इवेंट में कर्नाटक, केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी जुड़ेंगे। साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम-नेचुरल गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी शामिल होंगे।
प्रोजेक्ट पर 3000 करोड़ रुपए खर्च हुए
450 किमी लंबी कोच्चि-मेंगलुरु नेचुरल गैस पाइपलाइन गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) ने बनाई है। इसकी ट्रांसपोर्टेशन कैपेसिटी 1.2 करोड़ मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन है। यह कोच्चि के लिक्विफाइड नेचुरल गैस रीगैसिफिकेशन टर्मिनल से नेचुरल गैस को मेंगलुरु तक ले जाएगी। यह पाइपलाइन अर्नाकुलम, थ्रिसूर, पलक्कड़, मल्लपुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों से होकर गुजरी है। इस प्रोजेक्ट पर 3000 करोड़ रुपए का खर्च आया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें