87 वर्षीय नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी का 27 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। खबर से दुखी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ”महान नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी का निधन हो गया है। वे उन लोगों में से थे, जिन्होंने मेरे करियर के शुरुआती दौर में मेरा हौसला बढ़ाया था। वे कला प्रेमी और शानदार व्यक्ति थे। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य में रुचि ली और युवा डांसर्स को प्रोत्साहित किया। आप सच में बेहद याद आएंगे सुनील जी। ”
कोरोना पॉजीटिव थे सुनील
सुनील कोठारी के करीबी दोस्त का कहना है, ”उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी और एक महीने पहले वे कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। कार्डियक अरेस्ट होने के कारण उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today