इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in के जरिए देख सकते हैं। परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी। प्रीलिम्स में पास होने वाले कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।
24 जनवरी को शुरू होगी मेन परीक्षा
मुख्य परीक्षा 24 जनवरी को शुरू होगी, जिसके लिए कैंडिडेट्स आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा। मुख्य परीक्षा में चार सेक्शन सामान्य/ वित्तीय अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता और मात्रात्मक योग्यता शामिल हैं। ऑनलाइन मेन एग्जाम के लिए कॉल लेटर 12 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
कुल 2557 पदों पर होगी भर्तियां
परीक्षा के जरिए कुल 2557 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन भर्तियों में बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पद शामिल है।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें।
- इसके बाद लॉगिन होते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब इस रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today