प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के आईआईएम संबलपुर के कैंपस की आधारशिला रखेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह शनिवार को सुबह 11 बजे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, संबलपुर के स्थायी परिसर का शिलान्यास करेंगे।
5000 से ज्यादा लोग होंगे शामिल
इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ’निशंक’, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूदा रहेंगे। इस बारे में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में जानकारी दी। बयान में कहा गया है, “समारोह में अधिकारियों, उद्योग के नेताओं, एजुकेशनिस्ट और स्टूडेंट्स, आईआईएम संबलपुर के एलुमिनाई और फैकल्टी सहित 5000 से ज्यादा शामिल होंगे।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today